BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

Johnson & Johnson को इस शख्स को देना होगा 126 करोड़ का हर्जाना, बेबी पाउडर से कैंसर का आरोप

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की बेबी केयर उत्पादों की पहचान लगभग हर घर में है, खासकर बेबी पाउडर के लिए। अब इस कंपनी के खिलाफ एक बड़ी खबर आई है। अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य के रहने वाले इवान प्लॉटकिन नाम के व्यक्ति ने कंपनी पर मुकदमा दायर किया था। उनका दावा है कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के दशकों तक इस्तेमाल करने के कारण उन्हें मेसोथेलियोमा (Mesothelioma) नामक एक दुर्लभ कैंसर हो गया। इवान ने 2021 में कंपनी पर यह मुकदमा दायर किया था और कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए कंपनी को 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 126 करोड़ रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया।कंपनी पर लगे आरोपइवान प्लॉटकिन ने आरोप लगाया था कि जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर, जिसे उन्होंने वर्षों तक इस्तेमाल किया, उसमें एस्बेस्टस नामक हानिकारक फाइबर होता है। इसी के कारण उन्हें यह दुर्लभ प्रकार का कैंसर हुआ। इवान ने कहा कि उन्हें इस बीमारी का पता चलने के बाद इलाज कराया, लेकिन इसके बाद उन्होंने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में जाने का फैसला किया।

भारत में कारोबार काफी बड़ा है,भारत में भी जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर काफी लोकप्रिय है। ज्यादातर घरों में छोटे बच्चों के लिए इस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कंपनी बेबी शैम्पू, बेबी सोप और बेबी ऑयल भी बेचती है, जिनकी भारतीय बाजार में बड़ी मांग है।

Related Posts