मनोज शर्मा,जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जर्वे के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर आरटीओ ऑफिस के पास जमकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के आश्वासन देने के बाद आधा घंटा के पश्चात प्रदर्शन समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़क और हाई स्कूल उन्नयन को लेकर कर मोर्चा खोल दिया। खस्ताहाल सड़क की मरम्मत करने सहित चौड़ीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। उनका कहना है कि सड़क की दुर्दशा से गांव के लोगों को आवागमन करने में दिक्कत होती है, इसके साथ की राहगीर भी परेशान होते हैं। इसके साथ यह ग्राम पंचायत में हाई स्कूल खोलने को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय से लगे गांव को यदि मूलभूत सुविधा के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो दूरस्थ अंचल में मूलभूत सुविधा को लेकर बात जोहना अतिश्योक्ति नही होगी। इस दौरान राजस्व टीम के साथ पुलिस टीम मौजूद रही। ग्रामीणों को समझाइश देकर आश्वासन दिया गया, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि आरटीओ ऑफिस के पास जर्वे के ग्रामीणों ने सड़क और स्कूल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन के आश्वासन देने से प्रदर्शन आधा घंटा बाद समाप्त हो गया।