मृणाल मण्डल,जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में दिनांक 3 अगस्त को प्रार्थी अरुण कुमार वर्मा के द्वारा अज्ञात साधुओं द्वारा एक सोने की चैन धोखाधड़ी कर लेकर भागने का मामला बस्तर पुलिस के संज्ञान में आने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन प्रारंभ की गई,जिसमे सुरेश नाथ, सोहन नाथ,शंकर नाथ, विक्की नाथ, बालू कोर, हेमू नाग, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य डाटा से उक्त 06 आरोपियों का मारुति इको सफेद रंग की MP 09 DC 5527 मे भागना पता चला,जो उक्त 06 आरोपियों को आंध्र प्रदेश के थाना नंदीगामा, जिला कृष्णा से आंध्र प्रदेश पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया।उक्त आरोपियों से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किए एवं सोने की चैन बरामद हुई।आरोपी सुरेश नाथ के ऊपर देश भर में कुल 25 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।