BREAKING

उत्तर प्रदेश

गांव में घुसकर सियार ने किया हमला छह लोग घायल,गाँव में डर का माहौल

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कस्बा बेलाताल और खिरियाकलां गांव में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। गांव में टीम ने डेरा जमाया है। इस बीच ग्रामीण रात भर लाठी-डंडे लेकर गश्त करते रहे। कस्बा बेलाताल के मोहल्ला घुसियाना निवासी किसान केसरदास (65) व मूलचंद्र (60) बुधवार की शाम खेत पर थे।

गाँव वालो के अनुसार दोनों पर सियार ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। आसपास मौजूद अन्य किसानों ने सियार को खदेड़ा तो जंगल की ओर भाग गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। जंगली जानवरों के गांव में घुसने से ग्रामीणों में भय है। उन्होंने अपने छोटे बच्चों को घरों में कैद किया है। वन रेंजर अजनर छेदालाल का कहना है कि वन विभाग की टीम को भेजा गया है। गांव मं मुनादी कराकर लोगों से सतर्क रहने और लाठी-डंडे लेकर ही खेतों की ओर जाने की अपील की गई है।

Related Posts