BREAKING

खेलदेश दुनिया खबर

भारत की बेटी प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता

नेशनल डेस्क। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में तीसरा मेडल जीत लिया हैं, भारत की प्रीति पाल ने यह मेडल दिलाया हैं, महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य पदक जीता,23 साल की प्रीति का कांस्य पदक पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है,चीन की झोऊ जिया (13.58) ने स्वर्ण और गुओ कियानकियान (13.74) ने रजत पदक जीता,टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस तथा मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं। इस पैरालंपिक में भारत को अब तक तीनों मेडल महिलाओं ने दिलाए है, इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने मेडल जीता।

Related Posts