उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट . उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैवानियत की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक महिला की मदद से 3 दरिदों ने एक किशोरी का गैंगरेप किया. दरिदों को जब इतने भी मन नहीं भरा तो मौत की नींद सुला दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हालांकि, किशोरी के पिता का आऱोप है कि पुलिस ने पैसा लेकर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है.
बता दें कि पूरा मामला मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां 20 नवंबर को किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अगले दिन गांव के ही तीन युवक रेहान, मन्नान और फिरदौस को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसके बाद वह परिवार के कुछ सदस्यों के साथ गुरुवार को रेहान के घर गए थे. वहां उसकी बहन रुखसार ने फोन पर बेटी से बात कराई थी.
वहीं जब पुलिस ने दबाव डाला तो रुखसार ने फोन नंबर दिया, जिससे बेटी से बात कराई गई थी. हालांकि, बाद में वो नंबर बंद हो गया. वहीं अगले ही दिन पिता को किशोरी की लाश तालाब में मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. तीनों युवकों पर गैंगरेप करके हत्या का आरोप है. वहीं रुखसार ने दरिदों की मदद की थी.