उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को प्रदेश भर के 67 जिलों में 1154 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है। 23, 24 और 25 अगस्त को हुई परीक्षा में डेढ़ दर्जन से अधिक साल्वर और नकल की कोशिश करने वाले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार व शनिवार को होने वाली परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम कर लिए है। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण की तैयारी भी पूरी है।किसी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसटीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।तीन लेयर की सुरक्षा जांच की जाएगी।