BREAKING

अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदुर्घटना

यूपी के प्रयागराज में ट्रक ने 5 छात्राओं को रौंदा,1 की मौत,दूसरी बच्ची पहिए के नीचे दबी

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से लौट रहीं 5 छात्राओं को कुचला,एक छात्रा की मौके पर मौत दूसरी छात्रा ट्रक के पहिए के नीचे फंसी है,बुलडोजर से दबी छात्रा को निकालने की कोशिश की जा रही है। तीन छात्राओं को हॉस्पिटल ले जाया गया है,घटना मिर्जापुर हाईवे पर मेजा के टिकुरी समहन गांव के पास की है,हादसे से गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और रोड जाम कर हंगामा कर रहे हैं साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ की,ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार,छात्राएं कठौली स्थित काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज से साइकिल से लौट रही थीं।

एसीपी मेजा रविगुप्ता ने बताया कि,पुलिस बल मौके पर मौजूद है,एक छात्रा की मौत हुई है,घायलों का इलाज कराया जा रहा है,ड्राइवर मौके से फरार है पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Related Posts