BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबरपुलिसरायपुर

राजधानी रायपुर में देर रात क्लबों में परोसी जा रही अवैध शराब

छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्लब बार और कैफ़े में देर रात तक बिना किसी डर के राजधानी में अवैध तरीके से टेक्नो पार्टी चलाई जा रही है,जो रायपुर शहर में लेट नाईट टेक्नो पार्टी के नाम पर नशे का सामना बड़ी मात्रा में बेचा जा रहा है ड्रग्स,गांजा, एमडी ये सभी चीजें टेक्नो पार्टी में बेचने के लिए टेक्नो कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है,एक तरह रायपुर पुलिस के द्वारा नशे पर लगाम लगाने के लिए निजात अभियान चलाया जा रहा हैं,तो वही दूसरी तरह रायपुर के होटल,क्लब,बार और कैफे में बिना किसी डर देर रात तक शराब परोस रहें है,जिला आबकारी विभाग से 1 दिन का लाइसेंस लिया जाता है,शराब का जिसका नियम 11 बजे तक रहता है,लेकिन 11 बजे की वजह देर रात तक नियम के खिलाफ 2 बजे रात तक पार्टी की जाती हैं,बीते दिनों होटल शैमरॉक और मैरिज पैलेस से पुलिस ने नशे के कारोबारियों को दबोचा,लेकिन अभी भी नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे है और लगातार राजधानी में युवाओं को नशे की लत लगाने का काम कर रहे है।साथ ही हाइपर क्लब,शिमर्स क्लब,कोपीको कैफ़े,में भी देर रात तक अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही हैं।

Related Posts