BREAKING

उत्तर प्रदेश

अपराधियों पर हो रही कार्रवाई,तो सपा क्यों हो रही परेशान -मंत्री दानिश अंसारी

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी 6 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान वह बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल हुए. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उन्होंने वक्फ संशोधन बिल, कानून व्यवस्था और उपचुनाव को लेकर बातचीत की.

समाजवादी पार्टी द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार करते हुए दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में लूट अपराध दंगों का बोलबाला हुआ करता था. लेकिन अब सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है और उसका नतीजा भी दिख रहा है.कार्रवाई से सपा क्यों परेशानविपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार की बुलडोजर करवाई और एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठाया जा रहा है कि जाति विशेष के आधार पर कार्रवाई हो रही है. इस पर एबीपी न्यूज से बातचीत में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि जब अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है तो सपा क्यों परेशान है. दरअसल, सपा का असली चरित्र है कि अपराध और अपराधियों को पोषित करना. हम सभी ने देखा है कि 2012 से लेकर 2017 तक समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में अपराधियों से सौदेबाजी किया जाता था. उत्तर प्रदेश के थाने अपराधी संचालित करते थे. लेकिन अब पूरे प्रदेश में कानून का राज है, जो भी कानून का उल्लंघन करता है उस पर कार्रवाई होती है.

Related Posts