दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पार्टी कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं 2 दिन के बाद इस्तीफा दे दूंगा. मैं इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. मैं इसलिए राजनीति में नहीं आया था. आज मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं. अगर आपको (जनता) लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, आप जब जिता दोगे तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा,आगे केजरीवाल ने कहा, जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं, उन्होंने आगे कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे।