प्रदीप नामदेव, महोबा। जनपद महोबा के थाना कुलपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बौरा में रहने वाले रामस्नेही अहिरवार ने कीटनाशक दवा पी ली जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने पर व्यक्ति को इलाज के अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का आदि था और रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ विवाद करता रहता था, किसी बात को लेकर सुबह झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने जहर पी लिया। जिससे जमीन गिरा, और पास में कीटनाशक दवा की बोतल पड़ी थी।आनन-फानन में व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए झाँसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।और इलाज के दौरान मौत हो गई।