BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरदुर्घटनादेश दुनिया खबर

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,बस-टैंकर की भिड़ंत में 18 यात्रियों की मौत,20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हैं, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई,हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है,मृतकों में 2 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जानकारी के मुताबिक बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस से परखच्चे उड़ गए।जानकारी के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस सुबह करीब 4:30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची तभी दूध के एक टैंकर ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की,इसी बीच दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस दो हिस्सों में फट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी और डीएम पहुंचे।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा,

जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Related Posts