BREAKING

मध्य प्रदेश

इंदौर में हिंदू संगठनों ने लव जिहाद को रोकने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया 

मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | मध्यप्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठनों ने लव जिहाद को रोकने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया है। अंकिता राठौर ने जबलपुर के सिहोरा के रहने वाले हसनैन के साथ प्रेम विवाह (शादी) करने का निर्णय लिया है। इसके बाद हिंदू संगठन ने इस प्रेम विवाह का विरोध किया। इसके बाद भी अंकिता और हसनैन ने जबलपुर हाई कोर्ट में सुरक्षा की मांग की इसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने हसनैन को पुलिस सुरक्षा दे दी और वहीं अंकिता को विचार करने के लिए 15 दिन की मोहलत देखकर नारी निकेतन केंद्र भेज दिया है। यह पूरा मामला देश में जमकर गरमाया हुआ है।

इंदौर में भी इसको लेकर हिंदू संगठन ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। यज्ञ के दौरान संगठन के सदस्यों ने भगवान से प्रार्थना की कि अंकिता इस शादी से पीछे हट जाए और ‘घर वापसी’ करे। सदस्यों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर विरोध जताया। इन पोस्टरों पर लिखे नारे लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे, जिनमें लिखा था- “जिहादी से बचाना है अंकिता को घर लाना है” “अंकिता की घर वापसी हर हाल में करवाना है”। “फिर नहीं होने देंगे हिंदू बेटियों के 40 टुकड़े”। “अंकिता घर लौट आओ, ये जिहादी हैं”। “अंकिता, ये प्रेम नहीं, लव जिहाद है”। संगठन का कहना है कि यह शादी ‘लव जिहाद’ का हिस्सा है और वे किसी भी हालत में इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सद्बुद्धि यज्ञ कर कर भगवान से प्रार्थना की है कि भगवान अंकिता को सद्बुद्धि दें

Related Posts