BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

नागालैंड से जंगल सफारी लाए जा रहे हिमालयन भालू,एक भालू की रास्ते में मौत

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।राजधानी के जंगल सफारी के लिए नागालैंड से हिमालयन भालू का जोड़ा लाया जा रहा था, जिसमें से नर भालू की रास्ते में मौत हो गई है.अब पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है,जिसके बाद तय होगा कि भालू को मौत कैसे हुई,

छत्तीसगढ़ विधानसभा लाइव

बता दे कि नंदनवन जंगल सफारी के बीच वन्यजीवों की अदला-बदली जारी है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां से पांच चीतल और दो ब्लैक बैग लेकर दो विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम नागालैंड गई थी, और वापसी में वहां से दो हिमालयन भालू लेकर निकली थी. लेकिन सिर्फ एक मादा हिमालयन भालू जंगल सफारी में तीन दिन पहले पहुंची है, जिसे क्वारेंटाइन में रखा गया है. एक नर हिमालयन भालू की रास्ते में 19 फरवरी को मौत हो गई थी,अब भालू की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में ही साफ होगा की मौत कैसा हुई।

Related Posts