महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के चलते विपक्षी दलों ने ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया पर संदेह जताया था। इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम भी है। वहां महाराष्ट्र की ही भिवंडी पूर्व सीट से चुनाव जीतने वाले सपा के ही एक विधायक ने अखिलेश यादव के दावे की हवा निकाल दी और यह तक कह दिया कि उनकी सीट पर तो ईवीएम बिल्कुल ठीक काम कर रही थी।
दरअसल, EVM को लेकर लग रहे आरोपों के बीच भिवंडी पूर्व सीट से जीते सपा विधायक रईस शेख ने कहा है कि चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष है। सपा नेता ने कहा कि ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई।
भिवंडी पूर्व सीट समाजवादी पार्टी का मजबूत इलाका मानी जाती है। इस सीट से 52,015 वोटों से जीत दर्ज की थी। बता दें कि इस सीट पर 51 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं। सपा नेता रईस शेख ने कहा कि लोगों ने यह साबित कर दिया है कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि हमने सभी समुदायों के लिए काम किया है।
सपा विधायक बोले- निष्पक्षता से हुआ चुनाव
अखिलेश यादव की पार्टी के विधायक रईस शेख ने कहा है कि हमने सभी के लिए काम किया, जिसके चलते हमें भारी जनादेश मिला है और जीत मिली है। लभग 97 प्रतिशत, मुस्लिम और 9.8 प्रतिशत गैर मुस्लिम समाज के लोगों ने मुझे समर्थन दिया है। सपा विधायक ने कहा कि उनकी सीट पर किसी भी तरह का पोलराइजेशन काम नहीं आया।