छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले के प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा और जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा जांच उपकरणों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने के साथ ही अस्पताल की रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने मौके पर ही फोन से बात कर संचालक स्वास्थ्य को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता भी उपस्थित रहीं।