श्रीनगर ब्यूरो रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ. यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है. एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था.
शीर्ष पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेडियो कश्मीर क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर से ग्रेनेड फेंका गया था जिसकी चपेट में व्यस्त संडे बाजार में खरीदारों की भीड़ आ गई. ग्रेनेड हमले में घायल 10 लोगों के नाम मिस्बा, अज़ान कालू, हबीबुल्लाह राथर, अल्ताफ अहमद सीर, फैजल अहमद, उर फारूक, फैजान मुश्ताक, जाहिद, गुलाम मुहम्मद सोफी और सुमैया जान हैं. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन आतंकी गतिविधि देखने को मिली है.