गोनियाना मंडी। गोनियाना मंडी में एक घर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में युवती और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं। इस घर को होटल की तरह उपयोग किया जा रहा था, जहां पर घंटे के हिसाब से लोग आकर समय बिताते थे।
थाना नेहियांवाला के एसएचओ इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा-गोनियाना रोड पर हनुमान मंदिर के पास कोठी में देह व्यापार का कारोबार होता है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच की जिसमें यह बात सच साबित हुई सभी युवतियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की गई और छोड़ दिया गया है लेकिन इस कारोबार को चलाने वाले व्यक्ति समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस घर में यह धंधा काफी समय से चल रहा था जिसके कारण वहां के स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे।