BREAKING

छत्तीसगढ

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर,पीएम आवास योजना को लेकर कई पदों पर भर्ती,जल्दी करें आवेदन

छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है,जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर के सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर भेजना होगा

अभ्यर्थी आवेदन केवल स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव (छ.ग.) के पते पर भेज सकते हैं. ध्यान रहे कि व्यक्तिगत रूप से आवेदन करना, ई-मेल भेजना या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सभी आवेदन पत्र 10 अक्टूबर 2024 को शाम 5.30 बजे तक प्राप्त होने चाहिए,जिला पंचायत कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर अधिक जानकारी उपलब्ध है. इससे पूर्व भी इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके लिए समय-सीमा में प्राप्त आवेदन मान्य होंगे और उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Posts