मनोज शर्मा,जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है,उनके भाई की लाश रेल की पटरी से बरामद की गई है,मौके पर जांजगीर पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अफसर पहुँच गए है।उनकी लाश नैला रेलवे स्टेशन के आगे बरामद की गई है।शेखर चंदेल ने आत्महत्या की है या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और जांच में जुटी पुलिस।