मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट :23 सितंबर की देर रात को बाल्डी मोहल्ले में कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई थी. इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे. उनके साथ उनके कुछ कार्यकर्ता भी थे. तनाव का माहौल हो गया. दोनों पक्ष के लोग थाने पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया., पुलिस ने बताया है कि बाहर से भी फोर्स बुलाया गया है. SP यशपाल राजपूत ने कहा कि अब तक विवाद के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है.
शाजापुर (Shajapur Violence) में 2 पक्षों के बीच हुए विवाद में 1 युवक की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हैं. घटना जिले के मक्सी इलाके की है. पुलिस का कहना है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. मामला पथराव और गोलीबारी तक पहुंच गया. फायरिंग के कारण कई युवक घायल हो गए. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इलाके में बवाल की स्थिति बन गई थी. भीड़ लग गई थी. इसके कारण इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. शाजापुर SP यशपाल राजपूत ने बताया है कि इलाके में शांति बहाल हो गई है. उन्होंने कहा है कि बाहर से भी फोर्स बुलाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अब तक विवाद के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काउ मैसेज या पोस्ट पर भी नजर बनाकर रखी गई है.
पुलिस ने बताया है कि घायलों को इलाज के लिए मक्सी से इंदौर रेफर किया गया है. भीड़ को भगाने के लिए मक्सी पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के IG और कमिश्नर से फोन पर इस घटना की जानकारी ली है.