BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबरपुलिसरायपुर

शासकीय कार्य में बाधा डालने पर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं, उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और बलवा मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, कांग्रेस का विधानसभा घेराव के दौरान महापौर का वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया में जारी किया था और महापौर पर पुलिस के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इस मामले में सिविल लाइन थाने में धारा 121(1)-BNS, 132-BNS, 191(2)-BNS, 221-BNS, 296-BNS के तहत एजाज ढेबर पर मामला दर्ज किया गया हैबता दें कि 24 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर बिना अनुमति के विधानसभा घेराव के करने के लिए साहू फर्निंचर बैरिकेडिंग नंबर 2 विधानसभा के पास रास्ता बाधित किया था. महापौर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल के साथ गाली गलौज, झूमा झटकी कर मारपीट की थी. शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

Related Posts