गुन्नौर संवाद दाता रिपोर्ट। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोठना में सरसों की खेत में पानी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जहां एक दूसरे पक्ष ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी मारपीट में दोनों पक्षों से महिला समेत सात लोग घायल हो गए ,पांच घायलो को गुन्नौर सीएचसी मे भर्ती कराया जबकि घायल प्रधानाचार्य ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते मे दम तोड दिया गुन्नौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और पुलिस जांच पडताल में जुट गई। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोठना निवासी प्रधानाचार्य हरि भगवान पुत्र सरदार सिंह उम्र 48 वर्ष अपने गांव के ही खेत में गेहूं की बुवाई के लिए टयूवेल के पानी से परेवट कर रहे थे । तभी पड़ोसी बालकिशन के सरसों के खेत में पानी पहुंच गया जिसके बाद बालकिशन अपने परिवार जनों के साथ खेत पर गाली गलौज करने लगा इसके बाद दोनों पक्षों लाठी डंडों से मारपीट होने लगे। जिसमें प्रधानाचार्य हरि भगवान पुत्र सरदार सिंह उम्र 48 वर्ष व उनके बडा बेटा गौरव उम्र 21 वर्ष व छोटा बेटा प्रिंस उम्र 19 वर्ष जबकि दूसरे पक्ष से बालकिशन पुत्र बनवारी लाल उम्र 30 वर्ष व उनका बेटा अर्जुन पुत्र गोपाल किशन उम्र 17 वर्ष। विमलेश पत्नी बालकिशन उम्र 28 वर्ष व धनवती पत्नी हुकुम सिंह उम्र 24 वर्ष समेत 7 लोग घायल हो गए। जिनमें पांच घायल गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए जबकि घायल प्रधानाचार्य हरि भगवान पुत्र सरदार सिंह को अलीगढ़ ले जाते समय मौत हो गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुन्नौर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अन्य घायल गुन्नौर सीएचसी से प्राथमिक उपचार लेने के बाद निजी चिकित्सालय इलाज कराने चले गए।