BREAKING

उत्तर प्रदेश

बाजार में खपा दीं 80 करोड़ की नकली दवाएं… आगरा में चल रही थी फैक्ट्री, मौके पर मिला 8 करोड़ का स्टॉक

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी के आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां 8 करोड़ रुपये की नकली दवाइयां बरामद की गई हैं. दरअसल, टीम ने दवा माफिया विजय गोयल की गुप्त फैक्ट्री पर छापा मारा था, जो पिछले 8 महीनों से नकली दवाओं का कारोबार कर रहा था. यहां से दवाइयां मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में सप्लाई की जा रही थीं. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को अरेस्ट किया है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में 80 करोड़ की नकली दवाइयां (Fake medicines) बाजार में खपाने का खुलासा हुआ है. यह भंडाफोड़ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की छापेमारी में हुआ. इस दौरान 8 करोड़ की नकली दवाइयां बरामद हुई हैं. दरअसल, टास्क फोर्स ने एक दवा फैक्ट्री में छापा मारा. यह दवा फैक्ट्री दवा माफिया विजय गोयल की थी. विजय गोयल पिछले दिनों नकली दवा बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और करीब 8 महीने तक जेल में रहा था.

Related Posts