प्रदीप नामदेव,रायपुर। राजधानी रायपुर में कई बार आपने सुना होगा कि पुलिस लेन देन कर मामला रफादफा कर देती हैं,कुछ ऐसा ही मामला रायपुर में सामने आया है।जहां सफेदपोश लोगों को एक स्टार रैंक प्राप्त होटल में जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन कुछ ही घंटे बाद सारे के सारे आरोपी बड़ी शान से अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर अपने-अपने घरों को रवाना हो गये।मामला है कल रात लगभग 12 बजे के बाद व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के रूम नंबर 115 में पुलिस की एन्टी सायबर ब्रांच ने छापामारा कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 10 जुआरियों को दबोचा।बाद में यह केस संबंधित थाने तेलीबांधा को सौंप दिया।इन जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,98,150 रूपये की राशि एवं ताशपत्ती बरामद की गई है।सभी जुआरियों के खिलाफ तेलीबांधा में छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4,5,36 का अपराध दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।गौर करने वाली बात यह रही की पुलिस ने देर शाम तक इस मामले के किसी भी आरोपी का फोटो वीडियो जारी नहीं किया है। जानकारी अनुसार इस मामले में रायपुर सर्राफा कारोबारी एवं अन्य सफेदपोश लोग शामिल थे। पुलिस ने देर रात तक लिस्ट जारी नहीं की थी मीडिया के दवाब में आकर पुलिस ने आखिरकार जुआ खेलने वाले आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए।वही छोटी-छोटी घटनाओं में पुलिस आरोपियों की फोटो सार्वजनिक कर देती है।
आरोपियों के नाम जिन्हें पुलिस छुपाने में कामयाब नहीं हो पाई, फोटो में कामयाब
नाम पिता का नाम
- निखिल सिंघानिया पवन सिंघानिया
- रितित्व भंसाली प्रवीण भंसाली
- पारस वाधवा दीपक वाधवा
- यश चावला अजय चावला
- ऋषभ भंसाली विकास भंसाली
- दर्शन मुलवानी नंदलाल मुलवानी
- गौरव गोलछा उत्तम चंद जैन
- अक्षय सचदेव स्व. मनोहर सचदेव
- पंकज चावला संतोष चावला
- निखिल जगताप यशवंत जगताप
इसके साथ ही होटल के संचालक पर भी जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है,क्योंकि अगर एक कमरे में दो लोगों को ठहरने की अनुमति (विशेष परिस्थति में 4) दी जाती है तो फिर एक साथ 10 लोग एक कमरे में बैठकर कैसे जुआ खेल रहे थे।