BREAKING

जम्मू-कश्मीरताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से बीती रात से मुठभेड़ जारी, सेना के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद,

जम्मू-कश्मीर ब्यूरो रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बीती रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जंगल में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. एनकाउंटर में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं,एक अन्य सैन्य अधिकारी की हालत गंभीर है। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और सेना ने भी जवाबी फायरिंग की। लगातार 20 मिनट से अधिक समय तक गोलीबारी होती रही। इस दौरान सेना के 5 जवानों को गोली लगी। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां चार की आधी रात मृत घोषित कर दिया गया।एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी भी इस फायरिंग में घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।सेना ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है तथा अंतिम जानकारी आने तक अभियान जारी था। अधिकारियों के अनुसार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मुठभेड़ की पुष्टि की, आगे कहा,विवरण का इंतजार है।

Related Posts