जम्मू-कश्मीर ब्यूरो रिपोर्ट | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि किश्वाड़ के चतरू इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।
इस पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुछ आतंकियों ने हमला बोल दिया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से फायरिंग हुई है। बता दें कि पिछले दो महीनों के दौरान किश्तवाड़ के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ कई बार गोलीबारी हो चुकी है। 13 सितंबर को चतरू के नैदघाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए थे।