Times of India Today:-एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं,सोमवार को उनकी दौलत में 56 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वास्तव में टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आने के कारण एलन मस्क की दौलत बढ़ी है।(ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार)
दुनिया के सबसे रईस इंसान की पदवी एक बार फिर से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के पास चली गई है. उन्होंने बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ते हुए नंबर एक का पायदान हासिल किया है. एलन मस्क की नेट वर्थ 210.7 अरब डॉलर हो चुकी है. उधर, बर्नार्ड अर्नोल्ट की नेट वर्थ लगभग 201 अरब डॉलर और जेफ बेजोस की 197.4 अरब डॉलर आंकी गई है.
एलन मस्क की अगुवाई में पिछले 6 सालों तक टेस्ला आगे बढ़ी, जिसके लिए मस्क के 44 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को कंपनी के शेयरहोल्डर ने मंजूरी दे दी. यही वजह है सोमवार को टेस्ला के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जिसके असर से ईवी कंपनी के सीईओ एक बार फिर से अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।