झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट | चुनाव की सरगर्मी हर जगह तेज़ है, ऐसे में झारखण्ड में चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अलग अंदाज में देखा गया। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर और दंगों पर खुलकर बात की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का मामला कोर्ट में था, तब कुछ लोग धमकी देते थे कि अगर फैसला मंदिर के पक्ष में आया तो खून की नदियां बहेंगी। इस पर योगी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई बात नहीं, एक बार आर-पार हो जाए, जो होगा देखा जाएगा। अब उत्तर प्रदेश में न दंगे होते हैं और न कर्फ्यू लगता है। योगी के अनुसार, “अब यूपी में नो दंगा, सब चंगा”।
2017 से पहले नहीं थी कांवड़ यात्रा की अनुमति
उन्होंने यह भी बताया कि 2017 से पहले यूपी में कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलती थी, क्योंकि दंगे होने का डर था। लेकिन जब उनकी सरकार आई, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि कांवड़ यात्रा जरूर निकाली जाएगी, चाहे कुछ भी हो। अब लाखों लोग कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं, और शांति बनी रहती है। योगी का कहना है कि अब यूपी में चार करोड़ लोग कांवड़ यात्रा निकालते हैं और किसी तरह की हिंसा नहीं होती।
जाति के नाम पर न बंटें- सीएम योगी
इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वे जाति के नाम पर न बंटें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करती हैं। ये पार्टियाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को बुला रही हैं, जो एक दिन आपको अपने घर में पूजा करने तक से रोक सकते हैं। योगी ने कहा कि हमें इतिहास से सबक लेना चाहिए कि जब भी हम बंटे हैं, हमने काफी नुकसान झेला है।