BREAKING

उत्तर प्रदेश

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – महोबा रेल खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ियों के समय में किया गया परिवर्तन

झाँसी ब्यूरो रिपोर्ट। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – महोबा रेल खंड पर तेहरका- रानीपुर रोड- मऊरानीपुर स्टेशनों (21.00 किमी) के बीच दोहरीकरण के संबंध में एनआई कार्य ईआई (इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग )की कमीशनिंग का कार्य किया जाना है, कार्य के कारण गाड़ियों सञ्चालन में परिवर्तन किया गया है जिसका विवरण निम्न लिखित है :-
निरस्त गाड़ी

  1. गाड़ी संख्या-01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- बांदा मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 22.06.24 से 30.06.24 तक निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या-01810 बांदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 22.06.24 से 30.06.24 तक निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या-11802 प्रयागराज से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 30.06.24 को निरस्त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 29.06.24 को निरस्त रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या-01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मानिकपुर मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 30.06.24 को निरस्त रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या-01816 मानिकपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 01.07.24 को निरस्त रहेगी।

री शेड्यूल गाडियां

  1. गाड़ी संख्या- 12175 हावड़ा से ग्वालियर सप्ताह में दो दिन चलने वाली अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से दिनांक 23.06.24 को अपने निर्धारित समय से 50 मिनट और दिनांक 26.06.24 को अपने निर्धारित समय से 70 मिनट देरी से चलेगी।
  2. गाड़ी संख्या- 12177 हावड़ा से मथुरा अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से अपने निर्धारित समय के स्थान पर दिनांक 21.06.24 को 50 मिनट और दिनांक 28.06.24 को 70 मिनट देरी से चलेगी।

Related Posts