प्रदीप नामदेव,रायपुर। प्रदेश की फ़ैशन और इंटीरियर डिजाइन तथा इवेंट मैनेजमेंट के लिए मशहूर संस्थान “डीएसआईएफडी (डिजाइन सोल्यूशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइन)”, रायपुर ने वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया।इसमें संस्थान में अध्ययनरत छात्रों द्वारा “डिज़ाइनर चौक” नाम से प्रदर्शनी भी लगाई।
इस कार्यक्रम में संस्था युवा के संस्थापक एम राजीव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया,सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एम राजीव ने संस्थान के छात्रों द्वारा पूरे वर्ष भर उनके द्वारा सीखे कला के आधार पर लगाई गई प्रदर्शनी का मुआयना किया।उन्होंने छात्रों को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
इसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम राजीव ने संस्थान के बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों दीपिका श्रीवास्तव, दिशा जैन, नेहा धनवानी एवं रमनदीप कौर को पुरस्कृत किया।इसके अलावा मुख्य अतिथि एम राजीव ने इंटीरियर डिजाइन विभाग के फैकल्टी निधि चांडक, दर्शिता जेठवानी; फैशन डिजाइन विभाग के फैकल्टी अंकिता विश्वास, सुश्री वर्षा सिहानी, इवेंट मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टी सरोज साहू को उनके अध्यापन सेवा के लिए भी सम्मानित किया।मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए एम राजीव ने कहा कि अब कैरियर बनाने के लिए सिर्फ स्कूल-कॉलेज के डिग्री या परसेंट के पीछे भागने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अपने प्रतिभा के अनुसार अपने कैरियर को चुनना चाहिए।
यदि किसी बच्चे में सौंदर्य बोध का भाव है तो वो राष्ट्रीय स्तर पर एनआईएफटी जैसे संस्थान में प्रवेश लेकर अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं।यही चीज उन्हें स्थानीय स्तर पर “डीएसआईएफडी” जैसे संस्थान उनके फैशन के पैशन को पूरा करते है।
उन्होंने छात्रों से कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति डटे रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि यहां से पढ़े छात्रों ने अपने कला के बलबूते, समाज में अपना विशिष्ट स्थान और पहचान बनाया है।इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अतिथियों के आग्रह पर “युवा” के उनके सफर में चुनौतियों और उपलब्धियों को साझा किया।
अंत में संस्थान के संचालक राजेश बरलोटा ने मुख्य अतिथि और संस्था युवा के संस्थापक एम राजीव को विगत 24 वर्षों से उनके द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के बेहतरी के लिए किए जा रहे उनके निःस्वार्थ सेवा के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की आज के कार्यक्रम में एम राजीव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि हम उनके व्यक्तित्व और संकल्प से प्रेरणा ले सकें।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों के प्रति शेखर जैन ने आभार व्यक्त किया।