झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट | झारखंड चुनाव (Jharkhand Election 2024) को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर रार जारी है. हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RLD) को 7 और वाम दल को 4 सीट देने की बात की जा रही है, लेकिन खबर है कि तेजस्वी यादव इस बंटवारे से संतुष्ट नहीं है. इस मसले पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि पहले भी कहा था कि जो महागठबंधन तथाकथित है, यह एक दिखावा है. इनके अंदर सही में ना एकता है, न एकजुटता है न नैतिकता है, न विकास की बातें हैं. यह सब लोग किसी तरह गठबंधन करके केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं और अपनी अपनी ताकत को बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति झारखंड में बनी हुई है कि हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को उनकी औकात दिखा दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव 9 सीट की डिमांड कर रहे हैं. यही वजह यही वजह है कि सामूहिक रूप से अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा नहीं की जा रही है. हेमंत सोरेन के आवास पर सोमवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ दिन भर बैठक चलती रही. देर शाम हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सभी 81 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा.