लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर कहा, सच बोला जा रहा है।जब भी सच बोला जाता है तो भाजपा को इससे तकलीफ पहुंचती है।मैं उत्तर प्रदेश के युवाओं से पूछना चाहती हूं कि क्या उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी नहीं है? महिलाएं असुरक्षित नहीं हैं? अग्निवीरों के लिए क्या व्यवस्था है?पूरी दुनिया जानती है कि आज उत्तर प्रदेश और देश में बेरोजगारी है। सच बोलने में कोई जगह नहीं देखी जाती है, सच सच होता है।