BREAKING

मध्य प्रदेश

दिग्विजय ने सोयाबीन खरीदी पर उठाए सवालः लिखा- आधी फसल बिक चुकी और सरकारी खरीदी शुरू नहीं

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोयाबीन खरीदी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आधे से अधिक फसल बेच चुका पर एमपी में सोयाबीन की सरकारी खरीदी शुरू नहीं हुई है। दिग्विजय सिं ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- एमपी के मालवा अंचल में सोयाबीन की फसल अधिक होती है। डबल इंजन सरकार ने MSP ₹4892/- प्रति क्विंटल के भाव पर खरीद का वादा किया है। किसान आधे से अधिक फसल बेच चुका है पर एमपी में शासकीय खरीद शुरू नहीं हुई। अब यही फसल व्यापारी ख़रीद कर MSP के भाव पर सरकार को बेंच देगा। यही तरीका है @BJP4India का शासकीय व्यवस्था से मिल कर किसान को लूटने का

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में बारदाने तक नहीं मिलते थे। कर्जामाफी का वादा कर कांग्रेस फिर सरकार में आई और किसानों के साथ वादा खिलाफी की। किसानों के लिए किसी ने काम किया तो बीजेपी सरकारों ने किया है. ऐसे में कांग्रेस और दिग्विजय को इस मामले में चर्चा करने का अधिकार ही नहीं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस किसानों के मामले उठाती आई है और आगे भी उठाती रहेगी। बीजेपी को ये कहने का अधिकार नहीं कि कांग्रेस क्या करे और क्या नहीं करे।

Related Posts