चुनाव अपडेट ।चुनाव आयोग की स्पष्ट मनाही के बावजूद उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करती नजर आ रही है। पुलिस मुसलमान महिला वोटरों का हिजाब और बुर्का हटवाकर उनके वोटर आईडी कार्ड की जांच और उनके फोटो का मिलान भी कर रही है। सीसामऊ चौराहा पर मतदाताओं के पहचान पत्र और हिजाब हटवाने का मामला सामने आया है। सीसामऊ सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.73 फीसदी मतदान हुआ है जबकि नौ सीटों पर वोटिंग का औसत प्रतिशत 9.67 फीसदी है। मतदान से पहले मंगलवार को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने निर्देश जारी किया था कि मतदान केंद्र पर पोलिंग अफसर ही वोटर के पहचान पत्र चेक करेंगे। पुलिस कर्मी पहचान पत्र नहीं देखेंगे।
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव नियमों के तहत पुलिस को मतदाता का पहचान पत्र जांचने और हिजाब, बुर्का या नकाब उतरवाकर मुसलमान महिलाओं की पहचान करने से रोकने के लिए स्पष्ट निर्देश देने की मांग की थी। सपा पहले के चुनावों में आरोप लगाती रही है कि पुलिस इस तरह की जांच से मुस्लिम वोटरों के बीच सख्ती का भय फैलाती है जिससे काफी मुसलमान वोटर बिना वोटिंग किए ही लौट जाते हैं।
सपा की शिकायत पर एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने पुलिस वालों को किसी का वोटर कार्ड चेक करने से मना किया था। पुलिस द्वारा महिलाओं का हिजाब हटाकर चेहरा देखने पर भी मनाही थी। इसके बाद भी कई स्थानों पर पुलिस वाले वोटर कार्ड चेक कर रहे थे और हिजाब हटाकर चेहरा देखा जा रहा था। वीडियो के साथ जहां-जहां से शिकायत मिली वहां-वहां पर फिलहाल एक्शन हुआ है। बताया जाता है कि सपा की तरफ से शिकायत के बाद आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों की पुष्टि के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।