बीजापुर संवाददाता: नक्सल प्रभावित बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गए हैं. आईईडी ब्लास्ट होने से 5 जवान जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. ब्लास्ट में घायल होने की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.IED डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट : जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. आज रविवार की सुबह चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले हुए थे. इसी दौरान चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला. सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा. जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया और पांच जवान घायल हो गए.
आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया. यहां घायलों का इपचार किया गया. जिसके बाद उचित इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं.