BREAKING

उत्तर प्रदेश

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए,शिवपाल यादव ने कहा, ‘बोलने वाले पिटेंगे’

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | शिवपाल यादव ने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘बोलने वाले पिटेंगे’, इस पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव के चाचा को खुली चुनौती दे डाली है।

दयाशंकर सिंह मैदान में आने का खुला चैलेंज दे रहे हैं और यहां तक कह दिया है कि कौन पिटता है ये समय बताएगा।

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का बयान दिया था। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान किया था। फिलहाल देशभर में सीएम योगी का ये बयान एक नारा बन गया है, जिससे विपक्ष के हथियार भी कमजोर पड़ गए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ‘पीडीए’ (PDA) के जरिए तोड़ ढूंढ रही है। शिवपाल यादव ने भी PDA का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘बोलने वाले पिटेंगे’।

शिवपाल ने CM योगी को दिया था जवाब

अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में रविवार को प्रचार कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर उन्होंने ‘पीडीए ना तो बंटेगा और ना ही कटेगा, जो ऐसी बातें करेंगे वो बाद में पिटेंगे।’ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि सभी अधिकारी लोग संविधान की शपथ लेते हैं। ईश्वर की कसम खाते हैं। उसका पालन भी करना चाहिए। वो वोट नहीं डालने दे रहे हैं। वो वोट मांगने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट नहीं मांगते, बल्कि अधिकारियों से वोट मांगते हैं और कहते हैं हमारी मदद करो और जनता को डराते हैं।

Related Posts