BREAKING

अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों पर भारत में विवाद

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है, राहुल गांधी ने वर्जीनिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत में लोकसभा चुनावों की निष्पक्षता पर बात की।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-चुनाव के तीन महीने पहले हमारे बैंक खाते सील कर दिए गए। हम सोच रहे थे कि अब आगे क्या किया जाए…मैंने कहा देखा जाएगा और हम चुनाव में गए। राहुल ने कहा-चुनाव के बाद बहुत कुछ बदल गया। कुछ लोगों ने कहा कि ‘अब डर नहीं लगता, डर निकल गया। मेरे लिए ये दिलचस्प था कि बीजेपी और पीएम मोदी ने जितना डर फैलाया था, छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का जितना दबाव बनाया गया….ये सब गायब हो गया। संसद में मैंने प्रधानमंत्री को बिल्कुल करीब से देखा और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी का आइडिया- 56 इंच की छाती, ईश्वर के साथ सीधा संपर्क, ये सब अब इतिहास हो गया है।वहीं,राहुल ने वॉशिंगटन में आरक्षण कब तक खत्म होने पर बात की। उनके इन बयानों के बाद जमकर विवाद हो रहा है। कोई उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात कर रहा है तो कोई उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहा है। आइए- एक्सपर्ट से समझते हैं क्या है फियर पॉलिटिक्स, जिसका नेता करते हैं चुनावों में इस्तेमाल और आरक्षण पर क्या राहुल का बोलना सही था? राहुल गांधी के बयानों के बाद भारत में विवाद शुरू हो गया है।

Related Posts