नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर तेज विस्फोट की घटना के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के लोग दहशत में है. दीवाली से ठीक पहले विस्फोट की इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं. अब दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है
सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की इस घटना को जल्द ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी तेज घमाके की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने इलाके को कोर्डन ऑफ कर इस मामले की जांच में जुटी है. तमाम दुकानों के सीसीटीवी सर्च किए जा रहे हैं. ताकि बम ब्लास्ट करने वाले की पहचान हो सके.
वहीं, प्रशांत विहार सोसाइटी के गार्ड राजकुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि सात बजकर 40 मिनट पर ब्लास्ट हुआ, लेकिन मैंने कोई सामान रखा हुआ स्कूल की दीवार पर नहीं देखा.बता दें कि रविवार सुबह रोहिणी के सेक्टर 14 में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. तेज धमाके के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर विभाग के कर्मचारी व अफसर हरकत में आ गए. उसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.