BREAKING

उत्तर प्रदेश

महोबा में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश,ट्रैक पर रखा बड़ा सा पत्थर, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के महोबा में एक बार फिर से ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा हुआ है. शनिवार को महोबा में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई. जहां ट्रैक पर बड़ा से पत्थर पड़ा मिला, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. अगर ट्रेन से इससे टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है.

घटना कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक के सामने ये बड़ा सा पत्थर रखा गया था. ये पत्थर पोल नंबर 1292/21 और 1293/3 के बीच रखा गया था. अगर गलती से भी ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन इस पत्थर से टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन डीरेल तक हो सकती थी,इस मामले में 16 साल के किशोर पर ट्रैक में पत्थर रखने का आरोप लगा है.पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में नामजद पुलिस ने धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी पुलिस।

Related Posts