BREAKING

मध्य प्रदेश

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर ‘वोटिंग के बाद काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हो चुके है। जिसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। इससे पहले विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के बाद अब बीजेपी मतगणना में भी गड़बड़ी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत की जाति के लोगों को यहां ऑब्जर्वर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 32 में से 25 माइक्रो ऑब्जर्वर मीना और रावत जाति के लोगों को बनाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। 

चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी ने जमकर धांधली की। वहीं अब 32 में से 25 माइक्रो ऑब्जर्वर मीना और रावत जाति के लोगों को बनाया गया है, जो रामनिवास रावत के रिश्तेदार है। निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए है। 

Related Posts