BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

UP MORNING BREAKING NEWS:CM योगी का वाराणसी दौरा, मालदीव के राष्ट्रपति ताजमहल देखने जाएगे,अयोध्या 2 लाख दीपों से जगमगाएगी,तैयारी तेज,कई जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं,इस दौरान योगी कानून-व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे,बैठक में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे,समीक्षा बैठक के बाद सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ का दौरा करेंगे,जहां वह महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे,साथ ही मंदिर दर्शन करेंगे।

मालदीव के राष्ट्रपति ताजमहल देखने पहुंचेंगे

मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने कुछ ही देर में पहुंचेंगे जिसकी वजह से ताजमहल आम पर्यटकों के लिए सुबह 7:55 बजे ही बंद कर दिया गया है।

अयोध्या 2 लाख दीपों से जगमगाएगी

अयोध्या मंदिर परिसर में इस बार 2 लाख दीप जलाने की तैयारी है,राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने दिवाली के लिए चाइनीज वस्तुओं और लाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है,अब अयोध्या 2 लाख दीपों से जगमगाएगी।

कई जिलो बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है,मौसम विभाग के अनुसार,गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 46जिलों में बारिश होने की संभावना है।

Related Posts