उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा आ रहे हैं। वह यहां लगभग चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वे यहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक भी लेंगे। संभावना है कि इस बैठक के बाद सीएम योगी परखम में आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम को कार द्वारा आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।उधर, यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश से उम्मीदवारों के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा चुका है। भाजपा के आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द से जल्द हो सकता है। एक सीट पर रालोद लड़ सकती है। इन नौ सीटों के लिए 13 नवम्बर को मतदान होना है। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे