लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट : पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने वाले और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक भव्य समारोह में पुरस्कृत करेंगे. गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यह आयोजन होगा. जहां खिलाड़ियों को 22.70 करोड़ रुपए की धनराशि के इनाम दिए जाएंगे.
सबसे ज्यादा छह करोड़ रुपए गौतमबुद्ध नगर के पैरा हाई जम्पर नवीन कुमार को मिलेंगे. उन्होंने पैरालंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीता है. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक-पैरालंपिक में एक स्वर्ण समेत छह पदक जीते हैं.
भारतीय हॉकी टीम की तरफ से खेलते हुए वाराणसी के ललित उपाध्याय और गाजीपुर के राजकुमार पाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के प्रवीण कुमार ने हाई जंप में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं IAS अधिकारी और लखनऊ के सुहास एलवाई ने पैरा बैडमिंटन में और इटावा के अजीत सिंह ने पैरा एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है.
उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि एथलीट मुजफ्फरनगर की प्रीति पाल ने 100 मीटर और 200 मी व, गाजियाबाद की सिमरन ने अपने वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीते हैं. राजकुमार पाल की डीएसपी पद पर नियुक्ति भी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के मुताबिक ओलंपिक पदक विजेता को सीधे राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाती है. करमपुर में एक समारोह में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल का सम्मान किया था. वहां उन्होंने राजकुमार पाल को पुलिस विभाग में डीएसपी बनाए जाने की घोषणा की थी.
इसलिए माना जा रहा है कि मंगलवार को सम्मान समारोह में राजकुमार को डीएसपी के पद का नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है. पैरालंपिक में पदक विजेताओं को भी राजपत्रित अधिकारी की नौकरी मिल सकती है. पेरिस ओलंपिक में राज्य के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई है. इसमें ललित, पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका और सहारनपुर की प्राची चौधरी शामिल रहीं.
इन खिलाड़ियों को मिलेंगे पुरस्कार
- प्रवीण कुमार को 6 करोड़ रुपए.
- सुहास एल वाई और अजीत सिंह को 4-4 करोड़ रुपए.
- प्रीति पाल को 2 कांस्य पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए.
- सिमरन को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपए.
- ललित उपाध्यक्ष राजकुमार पाल को एक-एक करोड़ रुपए.
प्रतिभाग करने वालों को भी मिलेंगे 10-10 लाख: पारुल चौधरी, अनु रानी, प्रियंका गोस्वामी, प्राची चौधरी, साक्षी कसाना, दीपेश कुमार, यश कुमार को 10 लख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. इन सभी खिलाड़ियों ने कोई पदक नहीं जीता मगर ओलंपिक में प्रतिभाग किया, इसलिए इन्हें यह धनराशि दी जाएगी.