BREAKING

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने बड़ा ऐलान धूमधाम से मनाई जाएगी वाल्मीकि जयंती…

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी की योगी सरकार कल यानी 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाएगी। सीएम ने कहा कि 17 अक्टूबर को प्रदेश भर में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस दिन मंदिरों में श्री रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा। महर्षि वाल्मीकि की तपो स्थल चित्रकूट में भी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ,बता दें कि नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सभी हिंदू मिलकर वाल्मीकि जयंती-रविदास जयंती क्यों नहीं मनाते हैं। दलितों के साथ मिलकर सभी लोग धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाए। अब सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में वाल्मीकि जयंती मनाने का ऐलान किया है। यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले सीएम योगी का यह फैसला अहम माना जा रहा है। इसके माध्यम से योगी दलित वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।

Related Posts