BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरमुख्यमंत्रीस्वतंत्रता दिवस

सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा,हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ स्थित यूपी विधानभवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराया। इसके बाद सीएम योगी ने विधानभवन में विभिन्न वर्गों के विकास की चर्चा की। साथ ही देश के लिए बलिदान और अदम्य साहस का परिचय देने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा “तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हम प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने राष्ट्रध्यवज के प्रति अपना अलग भाव दिखाए हैं।” योगी ने आगे कहा “प्रदेश में विकास योजनाओं को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। यूपी को जीरो पॉवर्टी स्टेट के रूप में तैयार करने में हमारी सरकार जुटी है।” आगे योगी ने प्रदेश के युवाओं के लिए नई योजना युवा उद्यमी विकास अभियान की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को अगले कुछ वर्षों में जॉब के लिए रेडी किया जाएगा। उन्होंने मंच से घोषणा की कि 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

Related Posts