देहरादून ब्यूरो रिपोर्ट । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपनी मां की स्थिति का जायजा लेने देहरादून पहुंचेंगे। सीएम के उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम सामने आया है। सीएम योगी रविवार दोपहर बाद 12:40 बजे देहरादून पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे अपनी मां से मिलने जॉलीग्रांट अस्पताल जाएंगे। अस्पताल से लौटकर सीएम योगी वापस देहरादून पहुंचेंगे। उनके दोपहर बाद 3:10 बजे नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। वह यूपी सदन रुकेंगे। दिल्ली दौरे के दौरान उनकी भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। सीएम योगी के आगमन को लेकर अस्पताल के आसपास की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी 80 वर्ष की हैं। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उनको देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार को उन्हें अस्पताल लाया गया था। अभी उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सावित्री देवी को जॉलीग्रांट अस्पताल के वार्ड 111 स्थित कमरा नंबर 15 में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अब सीएम योगी भी उनका हालचाल लेने पहुंच रहे हैं।