रायपुर ब्यूरो रिपोर्ट। लगातार हो रहे अपराध को लेकर आज सीएम साय लगा सकते है गृह विभाग की क्लास, गृह मंत्री विजय शर्मा बैठक में होंगे शामिल, प्रदेश की कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा.गृह विभाग के संचालित अभियानों की भी होगी समीक्षा,प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद।
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को गृह विभाग कीआपात बैठक बुलाई है। साय अपने निवास पर सुबह11 बजे से बैठक लेंगे। इसमें डीजीपी अशोक जुनेजासमेत कई प्रमुख आईपीएस, सीएम सचिवालय तथा गृहविभाग के प्रमुख अफसर मौजूद रहेंगे।बैठक में डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि कुछ घटनाओं को लेकर गृह विभाग को सीएम की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। साय चाहते हैं कि गृह विभाग और पुलिस को ठोस रणनीति के साथ काम करना चाहिए ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर रहे।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही सीएम साय ने कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन इस कांफ्रेंस के बाद कवर्धा के लोहारीडीह और फिर सूरजपुर में बड़ी घटनाएं हुईं।इसके अलावा कुछ जिलों में भी घटनाएं हुईं, जिसे लेकर कांग्रेस, भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिसिया सख्ती भी दिखाई पड़ रही है जैसे शराब और ड्रग्स के मामलों में छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। गांजे व ड्रग के सैकड़ों करोड़ रुपए के मामले पकड़े जा चुके हैं।