BREAKING

मध्य प्रदेश

CM मोहन बने MLA रामेश्वर शर्मा के ‘सारथी’, पीछे बैठाकर चलाई बाइक, विधायक बोले- विकास की बढ़ती गाड़ी

भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जितना अपने कड़े फैसलों की वजह से चर्चित हैं। उतना ही अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आज भी ऐसा ही एक जुदा अंदाज देखने को मिला, जहां वे विधायक के ‘सारथी’ बन गए। मुख्यमंत्री MLA रामेश्वर शर्मा को पीछे बैठकर खुद बाइक चलाते हुए नजर आए। इसका वीडियो खुद विधायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा “माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की बढ़ती गाड़ी…”।

दरअसल, प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर रायसेन जिले में प्रदेश के आठवें टाइगर रिजर्व ‘रातापानी टाइगर रिजर्व’ का लोकार्पण किया गया। साथ ही जंगल की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता हेतु वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पर सीएम ने कहा कि टाइगर रिजर्व से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तथा स्थानीय नागरिकों को रोजगार के नवीन अवसर भी प्राप्त होंगे।

Related Posts